शाहजहांपुर: डीएम ने युवाओं संग किया संवाद, पॉडकास्ट के माध्यम से छात्रों के सवालों के दिए जवाब

शाहजहांपुर । शनिवार को अटल ऑडिटोरियम में संवाद पॉडकास्ट का आयोजन किया गया । जिसमें जिले के 300 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें मानवता वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों का सहयोग रहा, पॉडकास्ट में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिए और उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया।

यह आयोजन डॉ. रागिनी श्रीवास्तव द्वारा संचालित किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के लगभग 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया। छात्रों ने प्रशासनिक कार्य, शिक्षा, रोजगार, सिविल सेवा तैयारी, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक समस्याओं और शासन-प्रशासन के सहयोग से जुड़े अनेक विषयों पर जिलाधिकारी से सीधे सवाल किए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “युवा देश की सबसे बड़ी ताकत हैं और सही दिशा में परिश्रम करके वे न केवल अपना भविष्य संवार सकते हैं, बल्कि समाज में भी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।” उन्होंने शिक्षा, करियर मार्गदर्शन और प्रशासनिक कार्यों की बारीकियों पर भी चर्चा की।

इस पॉडकास्ट संवाद का उद्देश्य छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान करना और उन्हें समाज तथा प्रशासन की कार्यशैली से अवगत कराना था। यह कार्यक्रम न केवल प्रेरणादायक रहा, बल्कि विद्यार्थियों के लिए सीखने और समझने का एक अनूठा अवसर भी साबित हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन