
- व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के दिए निर्देश
- रजिस्ट्रेशन और दवा वितरण के लिए अलग काउंटर, मरीजों की सुविधा पर खास जोर
Shahjahanpur: हाल ही में आई बाढ़ के बाद बढ़ते संक्रमण की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी ने गुरुवार को मेडिकल कॉलेज का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरल और तेज़ बनाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि मरीजों की सुविधा के लिए दो से तीन अलग-अलग रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए जाएं, ताकि भीड़ न लगे और मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
इसके साथ ही दवा वितरण व्यवस्था को भी सुचारु करने पर विशेष बल दिया गया। डीएम ने दवा वितरण के लिए अलग-अलग काउंटर स्थापित करने के निर्देश दिए, जिससे मरीजों को लंबा इंतजार न करना पड़े और इलाज की प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके।
निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, चिकित्सकों और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए और संक्रमण फैलने से रोकने के लिए पर्याप्त दवाएं तथा मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य राजेश कुमार और नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Jalaun : तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल
Hardoi : कुल्हाड़ी से गला रेतकर पति ने की पत्नी की हत्या, बेटी घायल