
Shahjahanpur : “सेवा पखवाड़ा-2025” कार्यक्रम के अंतर्गत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं न्यू इंडिया@2047 तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों से संबंधित 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित 15 दिवसीय प्रदर्शनी राजकीय इंटर कॉलेज में लगाई गई है। इसका जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छायाचित्र प्रदर्शनी में पीएम मोदी के बचपन से लेकर अब तक के जीवन के विविध आयामों को समाहित करते हुए लगे फ्लेक्स बोर्ड का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए तथा आम जनता को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु अधिक से अधिक जागरूक किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों और कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के बच्चों को लाकर प्रदर्शनी का अवलोकन कराया जाए। साथ ही प्रदर्शनी में साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: सरकार ने एससी मुर्मू को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया
Kasganj : दीवार में नकब लगाकर चोर ले उड़े लाखों के जेवरात, पुलिस जांच में जुटी