
- प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश
Shahjahanpur : जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील कलान में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, उप जिलाधिकारी कलान अभिषेक, सीएमओ विवेक कुमार मिश्रा, डीडीओ ऋषिपाल, एसपीआरए दीक्षा भंवरे सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में आए फरियादियों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना। कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया, जबकि शेष शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। तहसील दिवस में एसएचओ मिर्जापुर सोनी शुक्ला के विलंब से पहुंचने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व-20, राजस्व-पुलिस-15, विकास-7, चकबंदी-4, पुलिस-9, विद्युत-4 एवं अन्य-4 सहित कुल 79 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 16 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समाधान कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी अधिकारी तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। मिर्जापुर में सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर भूमि कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि निस्तारित शिकायतों का संतुष्टि फीडबैक शिकायतकर्ताओं से अवश्य लिया जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी पात्र लाभार्थियों को उसका लाभ मिले। यदि कहीं कोई समस्या हो तो उसका निस्तारण करा लाभ उपलब्ध कराया जाए।
जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल
तहसील समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मौके पर मौजूद गरीब, पीड़ित और असहाय लोगों को सर्दी से बचाव हेतु कंबल भी वितरित किए। कंबल मिलते ही ठंड से ठिठुर रहे लोगों के चेहरे खिल उठे।











