शाहजहांपुर : डीएम ने जेई की शिकायत मिलने पर सस्पेंड करने के दिए निर्देश

शाहजहांपुर। डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह और एसपी राजेश द्विवेदी ने शनिवार को कलान तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जन समस्याएं सुनीं।

जिसमें प्रमुख रूप से बिजली विभाग के जेई की शिकायत मिलने पर उन्होंने तत्काल अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि जेई को तत्काल सस्पेंड किया जाए। इस दौरान उन्होंने बिजली की कटौती बंद करने के साथ ही यह भी निर्देश दिए कि चौदह से पंद्रह घंटे बिजली दी जाए।

लेखपालों की अधिक शिकायतें आने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि कार्यशैली में सुधार न लाने पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एक सौ दो शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से मात्र एक शिकायत का ही मौके पर निस्तारण हो सका।

डीएम व एसपी ने तहसील परिसर से ‘स्कूल चलो’ रैली को रवाना करते हुए वृक्षारोपण भी किया।

इस दौरान कलान के चेयरमैन हरि नारायण गुप्ता ने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र दिया और एक बीडीओ भी दिखाया, जिसमें बिजली विभाग के जेई राम सुरेश कुछ लोगों से अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे। इस पर उन्होंने सबसे पहले बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता मुदित सोनकर को तलब किया और उन्हें निर्देशित किया कि जेई को तत्काल सस्पेंड किया जाए।

उन्होंने उनसे पूछा कि क्षेत्र में बिजली की सप्लाई कितने समय तक दी जाएगी, जिस पर मौके पर मौजूद लोगों ने बिजली की जबरदस्त कटौती की शिकायत की। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि बेवजह की बिजली की कटौती बंद की जाए। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

अधिशासी अभियंता ने बिजली की सप्लाई में सुधार लाने तथा चौदह से पंद्रह घंटे बिजली की सप्लाई देने की बात कही।

खेतों व जमीनों पर कब्जा किए जाने के अधिक शिकायतें मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जमीन संबंधी समस्याओं को पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर निपटाया जाए।

जिन लोगों ने दूसरों की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है, उन्हें खाली करवाया जाए। यदि कब्जेदार द्वारा जगह को खाली नहीं कराया जाता है, तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजने की कार्रवाई की जाए।

इस मौके पर, राजस्व की 44, बिजली की 4, पुलिस की 13, विकास विभाग की 14, आपूर्ति की 12, कुल मिलाकर 102 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से एक शिकायत का ही मौके पर निस्तारण हो सका।

इस मौके पर जिला विकास अधिकारी ऋषि पाल, सीएमओ डॉ. विवेक मिश्रा, परियोजना निदेशक अवधेश राम, बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, उपनिदेशक कृषि पुरुषोत्तम मिश्रा, जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रताप, डीएफओ विनोद कुमार, एसडीएम अभिषेक प्रताप, तहसीलदार सृजित कुमार, नायब तहसीलदार अमित कुमार, मिर्जापुर व कलान के खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी आदि अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…