
शाहजहांपुर/ जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने एसपी राजेश द्विवेदी के साथ शनिवार को कलान तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की जनसुनवाई करने के साथ शाहजहांपुर से जलालाबाद कोला जरियनपुर मिर्जापुर कलान के साथ पटना देवकली शिव मंदिर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
तत्पश्चात जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कलान स्थित YTT Group के एथेनॉल प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्लांट की उत्पादन प्रक्रिया, सुरक्षा मानकों एवं पर्यावरणीय प्रबंधन का गहन अवलोकन किया। उन्होंने YTT Group द्वारा अपनाई गई कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए यह निर्देशित किया कि उत्पादन की गुणवत्ता के साथ-साथ पर्यावरणीय संतुलन एवं स्थानीय समुदाय के हितों को भी प्राथमिकता दी जाए।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि ऐसे औद्योगिक प्रयास क्षेत्रीय विकास को गति देने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। YTT Group के इस एथेनॉल प्लांट से वर्तमान में लगभग 2000 लोग सीधे एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं, जिससे आसपास के क्षेत्रों में सामाजिक एवं आर्थिक विकास को बल मिला है।
YTT Group के प्रबंधन की ओर से जिलाधिकारी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया तथा उन्हें संयंत्र की वर्तमान कार्यप्रणाली एवं भविष्य की विस्तार योजनाओं की जानकारी दी गई।