
शाहजहांपुर। आगामी 05 सितंबर को निकाले जाने वाले बारह बफ़ात जुलूस की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा नगर मजिस्ट्रेट के साथ जुलूस मार्ग का व्यापक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी स्टेशन के पास स्थित नूरी मस्जिद पहुँचे, जहाँ उन्होंने जुलूस की तैयारियों के संबंध में अनीस अत्तारी से जानकारी प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने एमंज़ई जलालनगर से बजरिया होते हुए जुलूस रूट का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने साफ-सफाई की स्थिति, सड़कों पर बने गड्ढों और मार्ग के ऊपर लटक रहे विद्युत तारों को देखा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विद्युत तारों को तत्काल दुरुस्त कराया जाए साथ ही मार्ग पर बने गड्ढों को समय से भरवा कर सड़क को सुगम बनाया जाए तथा संपूर्ण रूट पर साफ-सफाई का बेहतर प्रबंध सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि जुलूस के दिन प्रकाश व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और शांति व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि जुलूस के दौरान आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रशासन की ओर से सभी तैयारियाँ गंभीरता और तत्परता के साथ की जा रही हैं, जिससे बारह बफ़ात का जुलूस शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल संपन्न हो सके।
यह भी पढ़े : यमुना में उफान! दिल्ली में बढ़ा बाढ़ का खतरा; नोएडा-गाजियाबाद में स्कूल बंद, यात्रा के मार्ग बदलें