शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मंगलबार को बाल सेवा योजना सामान्य तथा कोविड-19 की जिला टास्क फोर्स मिशन वात्सल्य के अंतर्गत गठित जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सखी वन स्टॉप सेंटर एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला टास्क फोर्स की सहित पीड़ित महिलाओं सम्बन्धित मामलों के सम्बन्ध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना हेतु नये आवेदानों के सम्बन्ध में भी जानकारी ली। जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा ने कमेटी के समक्ष कोविड-19 के अंतर्गत चयनित 4 नवीन बच्चो के आवेदनों तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के अंतर्गत चयनित 157 नवीन बच्चों के आवेदनों को स्वीकृति हेतु कमेटी के समक्ष रखा। उन्होने बताया कि सभी बच्चों की पात्रता जांच नियमानुसार कर ली गई है। गौरव मिश्रा पीपीटी के माध्यम से सखी वन स्टॉप सेंटर, मिशन वात्सल्य, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रगति से भी जिलाधिकारी को अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने प्राप्त आवेदनों की पात्रता की जांच के सम्बन्ध में भी प्रोवशन अधिकारी से जानकारी ली। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य तथा कोविड-19 के लाभार्थियों की पात्रता की जांच गहनता पूर्वक करने के उपरांत ही स्वीकृति हेतु कमेटी के समक्ष रखा जाएं। उन्होने निर्देश दिए कि मानसिक मंदित् महिलाओं एवं पुरुषों हेतु जिला चिकित्सालय में अलग से बार्ड का व्यवस्था की जाये तथा सखी वन स्टॉप सेंटर पर एक महिला उपनिरीक्षक 06 महिला होमगार्ड की तैनाती की जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि उपजिलाधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देशन में कमेटी गठित कर निरंतर भिक्षावृत्ति उन्मूलन तथा बाल श्रम उन्मूलन के अभियान चलाया जाए। जिलाधिकारी ने पास्को के अंतर्गत पीड़ित बालिकाओं का मेडिकल वरीयता के आधार पर निर्धारित समयावधि में कराए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये।
अध्यक्ष बाल कल्याण समिति अमितेश अमित द्विवेदी द्वारा अवगत कराया कि लखनऊ में बालिका गृहों में क्षमता न होने के कारण सोनभद्र भेजे जाने का आदेश किया गया था वर्तमान में यह पूरा प्रयास किया जा रहा है की जनपद शाहजहांपुर की बालिकाओं को लखनऊ में ही निरुद्ध कराया जाए। माननीय सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ने निर्देशित करते हुये कहा कि बालिकाओं को सोनभद्र ना भेजे पास स्थित बालिका गृहों में ही उन्हे निरूद्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान एसपी सिटी सुधीर जायसवाल, महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद रस्तोगी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमितेश अमित द्विवेदी, सदस्य मुनीश सिंह परिहार, चिकित्सा विभाग से डॉ एस पी गंगवार, श्रम विभाग से कनिष्ठ सहायक इमरान खान, आदि उपस्थित रहे।