शाहजहांपुर : बंडा मंडी में किसान की धान ट्रॉली पर विवाद, सत्यापन न होने पर दी धमकी

शाहजहांपुर : बंडा के गांव कैथ भगौतीपुर के किसान ओमप्रकाश बिना सत्यापन कराए धान भरी ट्रॉली लेकर मंडी पहुंचे, जहां उन्हें मंडी के धर्मकांटे पर रोक दिया गया। इस दौरान ओमप्रकाश ने धमकी दी कि यदि उनका धान नहीं तोला गया तो वह थाने जाकर अपनी जान दे देंगे।

ओमप्रकाश के पिता मेघनाद के नाम गांव में जमीन है, और उनका एक ट्रॉली धान पिछले पांच दिन से मंडी सेंटर पर पड़ा हुआ है, लेकिन उसका तोल नहीं किया गया। शुक्रवार को ओमप्रकाश एक और ट्रॉली धान लेकर मंडी पहुंचे। टोकन लेने के दौरान उनके धान का सत्यापन नहीं होने पर कर्मचारियों ने ट्रॉली बाहर ले जाने को कहा, लेकिन ओमप्रकाश ने ऐसा करने से मना कर दिया और ट्रॉली धर्मकांटे पर ही खड़ी कर दी।

कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रॉली हटाने को कहा। इस पर ओमप्रकाश ने धान खरीद में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पांच दिन से एक ट्रॉली सेंटर पर पड़ी है और उसका तोल नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सत्यापन करना राजस्व कर्मियों का काम है और यदि इसे नहीं किया गया, तो उनकी क्या गलती है। फफक कर रोते हुए ओमप्रकाश ने चेतावनी दी कि जबरन ट्रॉली हटाई गई तो वह धान भरी ट्रॉली थाने ले जाकर वहीं अपनी जान दे देंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें