
Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र के गांव बुधआना में कोर्ट और उप जिलाधिकारी (एसडीएम) के आदेश के बावजूद एक ग्रामीण को अपनी जमीन का कब्जा नहीं मिल पा रहा है। पीड़ित सुबोध पाठक ने आरोप लगाया है कि लेखपाल और कानूनगो कब्जा दिलाने में अड़ंगा लगा रहे हैं।
सुबोध पाठक ने बताया कि गांव में गाटा संख्या 94 उनके पिता सतीश चंद्र पाठक के नाम दर्ज है। इस जमीन पर तहसील में बंटवारे का एक मुकदमा चल रहा था, जिसमें उनके पिता के पक्ष में दो-तिहाई हिस्से का निर्णय हुआ था। कोर्ट ने कब्जा हटवाकर मकान निर्माण के निर्देश दिए थे। परंतु हल्का लेखपाल और कानूनगो उनका कब्जा नहीं दिला रहे हैं और तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं।











