शाहजहांपुर : अल्हागंज में बारह पत्थर देवस्थान में प्रवेश द्वार बनाने की मांग

शाहजहांपुर : जिले के अल्हागंज कस्बे में स्थित प्राचीन बारह पत्थर देवस्थान का प्रवेश द्वार बनवाने की मांग को लेकर सोशल मीडिया संघ ने नगर पंचायत अध्यक्ष शिवानी वर्मा को ज्ञापन देकर देवस्थान पर प्रवेश द्वार बनाए जाने की मांग की है। शोशल मीडिया की मांग पर चेयरमैन शिवानी वर्मा ने बारह पत्थर देवस्थान पर प्रवेश द्वार बनाए जाने को लेकर आश्वासन दिया है।

बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ के महासचिव श्याम सुंदर ने नगर पंचायत अध्यक्ष शिवानी वर्मा को एक मांग पत्र देकर बताया कि कस्बे में प्राचीन देवस्थान बारह पत्थर जो आज आसपास के जिले में व क्षेत्र में आस्था का एक बड़ा स्थान है।

मान्यता के अनुसार यहां अन्नप्राशन मुंडन आदि शुभ कार्य होते रहते हैं । माता का आशीर्वाद लेने दूर-दूर से भक्त आते रहते हैं। बरसों पहले कस्बे में श्री रामलीला की शुरुआत भी देवस्थान बारह पत्थर से हुई थी। कस्बे व क्षेत्र का भव्य दरबार है। यहां आने के लिए राजमार्ग संख्या 730C से होकर बांध मार्ग से पहुचना होता है।

नगर मे धार्मिक व सांस्कृतिक शोभा बढ़ाने के लिए संगठन ने इस मार्ग पर भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण कराने की मांग की है। अध्यक्ष ने संगठन को आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही देवस्थान को जाने वाले रोड पर भव्य प्रवेश द्वारा का निर्माण कराया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई