शाहजहांपुर की अल्हागंज नगर पंचायत में वार्डो से 2021-2022 मे जमा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत आवेदन जनपद के अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही की भेंट चढ़ गयी। उस समय जारी लिस्ट 165 नगर के गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि पात्रता सूची में 2021-22 मे नाम अंकित था । और अधिकारियों द्वारा जांच भी घर घर जाकर की गयी थी। इसके बावजूद उन्हें आवास नहीं मिल पा रहा है क्यूंकि उन गरीब की सुनने बाला कोई नही।
राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ समाजसेवी संगठन के अध्यक्ष अमित वाजपेयी ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर बताया है कि नगर के गरीब परिवारों ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत फार्म 2020 मे जमा किये थे। 2021 मे 165 की आई लिस्ट की जांच भी हो गई थी। लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी उन पात्र लाभार्थियों को अभी तक आवास प्राप्त नही हो सका जिसके बाद भी गरीब लाभार्थियों ने आवेदन को कई बार जमा किया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ ने पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास दिलाये तथा छूटे व वंचित गरीब परिवार के आवेदन जमा करने हेतु कैंप लगवाने की मांग जिलाधिकारी से की है