
Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर जनपद में मानव एकता दिवस पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी से रेडक्रॉस सचिव ने भेंट कर दिव्यांगजनों के लिए अलाव की मांग की। विश्व मानव एकता दिवस के अवसर पर जन जागरूकता अभियान के तहत इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ. विजय जौहरी एवं ॐ दिव्यांगजन कल्याण समिति के पदाधिकारी महानगरपालिका स्थित नगर स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज मिश्रा से भेंट की।
उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि रेडक्रॉस मानवीय कार्यों का एक वैश्विक संगठन है, जो मानव एकता के सिद्धांतों को व्यवहार में लाता है, जबकि मानव एकता दिवस इन सिद्धांतों को व्यापक वैश्विक सामाजिक और राजनीतिक संदर्भ में बढ़ावा देता है। दोनों ही एक ऐसे विश्व की कल्पना करते हैं जहां हर कोई एकजुट होकर दूसरों की मदद करे। इसी क्रम में एक ज्ञापन देते हुए अवगत कराया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित दिव्यांगजन बोर्ड के माध्यम से प्रत्येक सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय प्रांगण में जनपद स्तर से दिव्यांगजन प्रमाण पत्र बनवाने आते हैं।
शीतलहर एवं ठंड के कारण उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है, इसलिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय प्रांगण में सफाई एवं अलाव की व्यवस्था कराए जाने की मांग की गई। इस पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आवश्यक व्यवस्था कर दी जाएगी।
इस अवसर पर सचिव डॉ. विजय जौहरी, ॐ दिव्यांगजन कल्याण समिति के उपाध्यक्ष बालकृष्ण पांडेय, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर मिश्रा आदि मौजूद रहे।










