शाहजहांपुर : प्रधान के “उप चुनाव”में दीपा कनौजिया ने मारी बाजी

शाहजहांपुर । विकासखंड जलालाबाद में ग्राम पंचायत मुड़िया कलां में निवर्तमान प्रधान रमेश की मौत के बाद ग्राम पंचायत का पद रिक्त चल रहा था ।जिस पर 2 मार्च को उपचुनाव संपन्न हुआ। इस उपचुनाव में 4 प्रत्याशी मैदान में थे। इसमें आदेश, गुड्डी पत्नी रमेश ,दीपा कनौजिया पत्नी सत्येंद्र एवं पप्पू प्रत्याशी के रूप में आमजनता से वोट की अपील करते हुए मैदान में उतरे थे। शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले गए । कुल 598 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।

शनिवार सुबह 8:00 बजे विकासखंड मुख्यालय पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उपचुनाव की मतगणना का कार्यक्रम शुरू हुआ। सुबह दोनों बूथों के मतों की गिनती की गई ।जिसमें आदेश को कोई भी मत नहीं मिला। गुड्डी को 253 ,दीपा को 328 एवं पप्पू को 8 मत मिले। जबकि 9 मतपत्र रद्द किए गए।

इस प्रकार दीपा कनौजिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गुड्डी को 75 वोटों से पराजित कर दिया ।वही इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी केपी सिंह ने बताया दीपा श्रीवास्तव को सर्वाधिक 328 मत प्राप्त हुए इसलिए उनको विजई घोषित किया जाता है। इसके बाद दीपा कनौजिया को विजय का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और उनके समर्थकों ने भारी संख्या में पहुंचकर फूल मालाओं से स्वागत अभिनंदन किया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें