Shahjahanpur : डीडीओ ने ग्राम चौपाल में सुनीं समस्याएं, मौके पर ही किया निस्तारण

Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर जनपद के विकास खंड कांट के भैंस्टा कला ग्राम पंचायत में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह सिनसिनवार की अनुपस्थिति में डीडीओ एवं प्रभारी डीपीआओ ऋषिपाल सिंह ने ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।

चौपाल में ग्रामीणों ने पाइप पेयजल परियोजना में पानी न आने, अनियमित बिजली आपूर्ति, अधिक बिल, पेंशन बंद होने आदि की शिकायतें दर्ज कराईं। इसके बाद डीडीओ ऋषिपाल सिंह ने जल जीवन मिशन की टंकी और जूनियर हाई स्कूल का निरीक्षण किया तथा स्कूल में मौजूद लाइब्रेरी की भी जांच की। उन्होंने व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर डीडीओ ऋषिपाल सिंह के साथ बीडीओ एल. के. शुक्ला, एडीओ अरविंद शर्मा, अजय भदौरिया, ग्राम विकास अधिकारी शिवानंद सिंह, संजीव भारद्वाज, अनामिका गौतम, विनेश कुमार, शिवोम अगिनोहत्री, अनिल वर्मा, जेई अरविंद त्रिपाठी, पशु विभाग से पुष्पांजलि सिंह, सीएचसी अवनीश मिश्र, ग्राम प्रधान अनुज यादव, विपेंद्र कुमार यादव, शशिकांत शुक्ला सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें