Shahjahanpur : बेटियों ने संभाली प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी

  • डीएम बनी अंजली, निधि सीडीओ एवं शिखा ने संभाली एडीएम वित्त की कुर्सी
  • सांकेतिक डीएम अंजली ने एनीमिया के प्रतिभागियों को बांटे पुरस्कार

Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में बेटियों के सम्मान, उनके अधिकार और ऊँचाइयों तक पहुँचकर परिवार का नाम रोशन करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति फेज-5 अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों की कुर्सी पर बैठकर बेटियों ने जिम्मेदारी संभाली और जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण समय पर कराने के लिए अधीनस्थों को दिशा-निर्देश दिए। बेटियों के जज़्बातों को देखकर ऐसा प्रतीत हुआ कि देश में आज बेटियाँ नाम रोशन कर रही हैं।

जनपद में एक दिन की डीएम की सांकेतिक जिम्मेदारी 12वीं की छात्रा अंजली देवी ने संभाली। उन्होंने डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के साथ बैठकर जिलाधिकारी के कार्यप्रणाली को जाना और आने वाली जनसमस्याओं को सुना। सांकेतिक डीएम अंजली ने एनीमिया मुक्त शाहजहांपुर अभियान में प्रतिभागियों को कलेक्ट्रेट वीसी कक्ष में पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

विकास भवन में एक दिन की सीडीओ निधि बनी, जो कि हाई स्कूल छात्रा हैं। उन्होंने सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह के साथ बैठकर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। इसी क्रम में एक दिन की सीडीओ निधि ने एनीमिया से बचाव के लिए आयरन गोलियाँ खाकर बेटियों के सशक्त और स्वस्थ रहने का संदेश भी दिया।

एडीएम वित्त का दायित्व इंटर की छात्रा शिखा ने संभाला। उन्होंने एडीएम वित्त अरविंद कुमार के साथ बैठकर कामकाज की जानकारी ली और खेत-खलिहान से जुड़े मामलों के निस्तारण के लिए दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान डीपीओ गौरव मिश्रा, वन स्टाप केंद्र प्रबंधक नमिता यादव, मिशन कोऑर्डिनेटर अमृता दीक्षित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: Jhansi : ऑपरेशन कन्विक्शन की उल्लेखनीय सफलता 27 माह में 1401 अभियुक्तों को सजा

Sultanpur : जिहादी साजिश रचते पकड़ा गया अकमल, एटीएस ने किया गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें