शाहजहांपुर : 11 हजार की लाइन से पेड़ में आ रहा था करंट, बिजली विभाग की लापरवाही से किसान की मौत

शाहजहांपुर। जैतीपुर क्षेत्र के हवासपुर गावँ में शुक्रवार शाम गांव के दिलवाग अपने खेत में खड़े आम के पेड़ से आम लेने गए थे। पेड़ के पास से गुजरी बिजली विभाग की लाइन पेड़ से टच हो रही थी जिससे पेड़ पर करंट उतर आया। पेड़ पर चढ़ने के दौरान अचानक बिजली का करंट लगने से दिलबाग की मौत हो गई।

मृतक के भाई धर्मपाल ने बताया कि दिलबाग शाम को आम लेने गया था पेड़ के पास से 11 हजार की एचटी लाइन निकल रही दिलवाग पेड़ से चिपक गया जब आम लेकर बापिस न आया तो देखेने आया दिलबाग पेड़ के पास जमीन पर पड़ा था।

तत्काल उसे सीएचसी ले गए जंहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया म्रतक के भाई ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते उसके भाई की मौत हो गई है। मृतक के भाई की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। म्रतक के एक तीन वर्षीय बेटा गुरमन सिंह है।

मृतक की पत्नी हरपिंदर कौर मां कुलवंत कौर का रोरो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी गौरव त्यागी ने बताया कि म्रतक के भाई की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…