Shahjahanpur: कंटेनर में लगी आग, ड्राइवर ने बाल-बाल बचाई जान

Shahjahanpur : खुटार थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। मैगी से लदा कंटेनर के केबिन में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीक हो जाने से आग लग गई। बिहार के मधुबनी जिले के कस्बा लगनिया के गांव डलोखर निवासी कंटेनर चालक रामविलास यादव 54 और हेल्पर जितेंद्र कुमार 22 ने कंटेनर से कूदकर अपनी जान बचाई।

यह हादसा सोमवार को दिन के सवा बारह बजे खुटार-पूरनपुर मार्ग पर गांव सिहुरा के पास हुआ। ग्रामीणों के अलावा खुटार थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत ने पुलिसकर्मियों और दमकल कर्मियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया।

चालक रामविलास यादव अपने हेल्पर जितेंद्र कुमार के साथ उत्तराखंड के उधम सिंहनगर जिले के कस्बा रुद्रपुर से कंटेनर में मैगी लादकर श्रीरामपुर से कोलकाता जा रहे थे। खुटार के गांव सिहुरा में सड़क किनारे कंटेनर रोककर खाना बनाने की तैयारी की। तभी अचानक गैस सिलेंडर लीक हो गया और आग लग गई।

आग से कंटेनर का अगला हिस्सा और मैगी का कुछ हिस्सा जल गया, लेकिन चालक और हेल्पर सुरक्षित रहे। आग बुझने के बाद चालक ने राहत की सांस ली और इसकी सूचना कंटेनर मालिक को दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने भी कार्रवाई के बाद वापस लौट गई।

ये भी पढ़ें: Jhansi : खेत में काम करते समय किसान की मौत, परिवार में पसरा मातम

Jhasi : हिस्ट्रीशीटर फिरोज से पुलिस की मुठभेड़, घायल आरोपी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें