
शाहजहांपुर। जनवाद के कद्दावर कांग्रेस नेता, खुदागंज निवासी, छात्र जीवन से कांग्रेस की राजनीति करने वाले, कांग्रेस में जिला एवं प्रदेश में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके, वर्तमान समय में कांग्रेस के नवनियुक्त जिला सचिव दिनेश अवस्थी ने शनिवार को कांग्रेस के जिला सचिव के पद से त्यागपत्र दे दिया है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को भेजे गए त्यागपत्र में उन्होंने कहा कि कांग्रेस में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है।
उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से मिलकर खुदागंज में भारतीय स्टेट बैंक खुलवाना, तत्कालीन रेल राज्यमंत्री नारायण भाई जे. राठवा से मिलकर शाहजहाँपुर में कई ट्रेनों का ठहराव कराना, सड़क, पुलिया, विधुतिकरण आदि जनहित की समस्याओं का निराकरण करवा कर जनता की सेवा की है।
अवस्थी के त्यागपत्र देने से कांग्रेस ने खुदागंज ब्लॉक में एक संघर्षशील कार्यकर्ता खो दिया है, जिससे अब नगर पंचायत खुदागंज में कांग्रेस का कोई पदाधिकारी नहीं बचा है। परिणामस्वरूप, नगर कांग्रेस पूरी तरह से मुक्त हो गया है।