Shahjahanpur : डबल डेकर बस की भिड़ंत में परिचालक की मौत, 4 श्रद्धालु घायल

Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया, जिसमें बस परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार श्रद्धालु घायल हो गए। यह घटना जनपद के थाना रोजा क्षेत्र के अंतर्गत अटसलिया ब्रिज के पास हुई। लखनऊ–सीतापुर हाईवे पर शुक्रवार तड़के हरिद्वार से अयोध्या धाम जा रही एक डबल डेकर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः करीब 4:30 बजे सूचना मिली कि अटसलिया ब्रिज के पास एक डबल डेकर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि बस संख्या GJ 01 BV 00860, जिसमें गुजरात के श्रद्धालु सवार थे, आगे चल रहे ट्रक संख्या UP 21 BN 6440 से टकरा गई। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाए जाने के कारण बस चालक समय रहते ब्रेक नहीं ले सका, जिससे यह हादसा हो गया।

दुर्घटना में बस परिचालक मुकेश भाई पुत्र जीवा भाई, निवासी जैतपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में कंचन पत्नी परवीन निवासी डोम्यानी, जनपद राजकोट, वीरा भाई सोलंकी निवासी बाला गांव, जनपद जूनागढ़, भूपत भाई पुत्र हीरा भाई एवं भीकू भाई पुत्र अर्जुन भाई निवासी आदियावा, जिला पोरबंदर (गुजरात) घायल हो गए।

पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वीरा भाई एवं कंचन को छुट्टी दे दी गई, जबकि दो घायलों का उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर हैं।

क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त बस को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारु करा दिया गया है। श्रद्धालुओं को पास स्थित एक ढाबे पर ठहराया गया है तथा उनके लिए अलाव की व्यवस्था कराई गई है। आगे की यात्रा के लिए एआरटीओ सर्वेश सिंह द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

दुर्घटना में शामिल ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मौके पर शांति व्यवस्था सामान्य बनी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें