Shahjahanpur : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सिटी टास्कफोर्स की बैठक सम्पन्न

Shahjahanpur : जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शहरी टीकाकरण कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण हेतु सिटी टास्कफोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने शहर के सभी एमओआईसी को निर्देश दिए कि टीकाकरण न कराने वाले परिवारों से संपर्क करें तथा पार्षदों के साथ बैठक कर शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण सत्र में ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारी-कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। सभी सत्र व्यवस्थित ढंग से आयोजित किए जाएं ताकि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण से शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है, जिससे गंभीर संक्रामक बीमारियों से बचाव संभव है। यह व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्तर पर सुरक्षा प्रदान करता है। टीकाकरण प्रतिरक्षा प्रणाली को रोगजनकों (जैसे वायरस और बैक्टीरिया) की पहचान करने और उनसे लड़ने के लिए प्रशिक्षित करता है, जिससे भविष्य में बीमारी की संभावना को रोका जा सके या उसके लक्षणों की गंभीरता कम हो।

बैठक में जिलाधिकारी ने मलेरिया और डेंगू जैसी मौसमी बीमारियों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस समय डिप्थीरिया फैलने का पीक सीजन है, इसलिए गले में परेशानी होने पर लोग तुरंत नजदीकी सामुदायिक या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि ‘स्वास्थ्य नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिला चिकित्सालय सहित सभी सीएचसी, पीएचसी, स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर तिथिवार निर्धारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इस अवधि में सभी स्वास्थ्य कैंपों पर निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

इन कैंपों में आँखों की जांच, रक्तचाप, मधुमेह और दंत की जांच, मुख कैंसर/स्तन कैंसर एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की गहन जांच, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण सेवाएं, टेलीमानस की सुविधा, टीबी जांच, ब्लड जांच, आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरण एवं विशेष परामर्श सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: Kasganj : संदिग्ध हालात में मिला चालक का शव, परिवार बोला– हत्या कर फेंका गया

Sitapur : तंबौर में कुदरत का प्रकोप, बारिश से जलमग्न हुआ अस्पताल व सड़कें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें