Shahjahanpur : बुखार से पीड़ित बच्चे की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Shahjahanpur : मिर्जापुर के गांव कुनिया शाहनजीरपुर निवासी राज मिस्त्री राजकुमार का तीन वर्षीय बेटा रियांश बीते तीन दिनों से बुखार से पीड़ित था। उसे पड़ोसी गांव के झोलाछाप डॉक्टर से दवा दी गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मंगलवार की रात तेज बुखार बढ़ने के कारण बुधवार सुबह रियांश की मौत हो गई।

बच्चे की मौत की खबर राष्ट्रीय सहारा अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित की, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीम तुरंत गांव पहुंची और मेडिकल कैंप लगाया। इस दौरान टीम ने 204 लोगों में विभिन्न बीमारियों की दवा वितरित की और 103 लोगों की टाइफाइड, मलेरिया आदि की जांच की, जिसमें कोई संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया।

स्वास्थ्य टीम में डॉक्टर गौरव, डॉक्टर अक्षिता, शिवम, सचिन, सौरव आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Jalaun : तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल

Hardoi : कुल्हाड़ी से गला रेतकर पति ने की पत्नी की हत्या, बेटी घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें