
- जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेसवे पर पहली बार लड़ाकू विमानों की लैंडिंग रिहर्सल की तैयारी, सीएम योगी ने किया निरीक्षण
- मुख्यमंत्री ने शाहजहांपुर को एक दर्जन से अधिक विकास कार्यों की दी सौगात
- अन्य प्रांतों में भी लोगों की मांग कि हो योगी जैसी सरकार – वित्त मंत्री
शाहजहांपुर । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर 12:00 बजे जलालाबाद पहुंचे जहां उन्होंने गंगा एक्सप्रेसवे और उसपर बनी हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम योगी का उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सहित शाहजहांपुर के भाजपा नेताओं ने पुष्प कुछ देकर स्वागत किया।
इसके बाद सीएम योगी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने पांडाल के अंदर बनाए गए गंगा एक्सप्रेस वे और हवाई पट्टी के छायाचित्र को देखकर जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने गंगा एक्सप्रेस वे पर बनी हवाई पट्टी का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

ज्ञात हो कि वायुसेना द्वारा गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी का ट्रायल किया जाएगा । जिसके लिए 2 मई को वायु सेना के लड़ाकू विमान उतारे जाएंगे। इसके लिए करीब 5 किलोमीटर के एरिया को नोफ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। हवाई पट्टी का निर्माण जलालाबाद के गांव पीरू गांव के पास गंगा एक्सप्रेसवे पर किया गया है ।
जिस हवाई पट्टी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण कर सड़क बनाने वाली कम्पनी एच जी इंफ्रा के अधिकारियों को जल्द कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया है ।

वहीं जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह अनोखा ट्रायल होगा जोकि रात्रि के दौरान भी किया जाएगा। इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। गंगा एक्सप्रेस वे पर बनी हवाई पट्टी का आसपास के एरिया को सुरक्षा के घेरे में रखा जाएगा। इसके लिए गंगा एक्सप्रेस वे के दोनों ओर लोहे की मोटी जाली लगाई गई है । साथ अन्य व्यवस्थाएं की गईं हैं ।

जिससे लड़ाकू विमानों की लैंडिंग के दौरान कोई अवरोध न पैदा हो। कयास लगाए जा रहे हैं कि 2 मई को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पुनः आ सकते हैं। इस दौरान वह वायुसेना द्वारा किए जाने वाले युद्धाभ्यास को हरी झंडी दिखा सकते हैं और हवाई पट्टी को उन्हें सौंप सकते हैं।

सीएम योगी के कार्यक्रम को सम्पन्न बनाने के लिए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना,मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल और आईजी बरेली डीएम धर्मेन्द्र प्रताप यादव एसपी राजेश द्विवेदी एडीएम सिटी मजिस्ट्रेट सहित बीजेपी के जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, संसद अरुण कुमार सागर सहित सभी बीजेपी विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष सहित ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे। वहीं मीडिया को पांडाल में भी जाने अनुमति नहीं दी गई ।