
Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर जनपद में अल्हागंज क्षेत्र के चौरसिया गांव में गुरुवार दोपहर हमलावर हुए सांड ने एक ग्रामीण को पटक पटक कर लहूलुहान कर दिया। पास पड़ोस मे मौजूद अन्य रखवालों के ललकारने पर सांड भाग निकला जिससे ग्रामीण की जान बच गई। घायल का सीएचसी मे इलाज चल रहा है।
चौरसिया के शेरबहादुर ने बताया कि उसके बड़े भाई 50 वर्षीय राजेंद्र दोपहर के समय रामगंगा नदी किनारे खेत पर गये थे। वहाँ उनके खेत मे खड़ी गेंहू की फसल को सांड चर रहा था। राजेंद्र ने भगाने के लिये जैसे ही सांड को ललकारा वह उन पर हमलावर हो गया और जब तक राजेंद्र भाग पाते तब तक सांड ने उन्हे पीछे से सींगो पर टाँगकर कई बार जमीन पर पटका।
इस दौरान वहां मौजूद गाँव के ही शिशुपाल के चिल्लाने पर आसपास खेतोँ मे मौजूद लोग लाठी डंडे लेकर दौड़ पड़े तभी सांड भाग गया। ग्रामीणों की मदद से घायल राजेंद्र को जलालाबाद सीएचसी लाया गया। चिकित्साधिकारी सोमेश अग्निहोत्री ने बताया कि राजेंद्र के सिर काफी फटा हुआ है और शरीर के अन्य हिस्सों मे गंभीर चोट है।
प्राथमिक इलाज के बाद यदि हालत से सुधार न हुआ तो उन्हे मेडिकल कालेज रेफर किया जायेगा। ग्रामीणों ने बताया कि काले रंग का यह सांड काफी आक्रामक रवैये वाला है कि बीते दो सालों मे वह गाँव के कई लोगों पर हमला कर उन्हे घायल कर चुका है।
यह भी पढ़े : ‘मैं तेरे जैसा ही हूं…’, बॉक्स ने पीएम मोदी से कहा- ‘सरजी राम-राम’; फिर मिला मजेदार जवाब











