
- नज्जू व उसके पुत्र पर साजिश रचने का आरोप
- 72 घंटे बाद भी पुलिस नहीं कर पायी कोई गिरफ्तारी
Shahjahanpur : शाहजहांपुर जनपद के परौर थाना क्षेत्र में रविवार को दो युवकों से हुई मारपीट व हत्या के प्रयास के मामले में कुख्यात पूर्व दस्यू सरगना नज्जू व उसके पुत्र समेत 10 लोगों के विरुद्ध साजिश रचने मारपीट तथा हत्या का प्रयास समेत कई धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया है। मंझा निवासी जितेंद्र पाल सिंह ने थाने पर दर्ज कराये मुकदमे में बताया कि 7 सितंबर को सुबह 7 बजे उसके चचेरे भाई सावेन्द्र व उदयराज अपने खेत में तार लगा रहे थे। उसी समय गांव के अजयपाल,अधिकपाल,धर्मवीर, दीपेन्द्र,दीपांशू,ओमसिंह,भाग सिंह,सज्जन व मंझा दहेलिया निवासी संदीप पुत्र नज्जू,राजिन्द्र उर्फ नज्जू की सह से अपने हाथों में लाठी,राग व अवैध शस्त्र लेकर एक राय होकर खेत पर आए और गंदी-गंदी गालियां देकर जान से मारने की नीयत से तमंचा से फायर करते हुये उदयराज व सावेन्द्र को मारने पीटने लगे।मौका पाकर उदयराज को वहीं पर छोड़ गए और सावेन्द्र को बंधक बनाकर किसी अज्ञात जगह पर ले गए।
परिवारीजन इकट्ठे होकर वहां गए तो देखा कि सावेन्द्र बेहोश पड़ा था।पुलिस ने जितेन्द्रपाल सिंह की तहरीर के आधार पर कुख्यात पूर्व दस्यू सरगना नज्जू व उसके पुत्र संदीप समेत सभी 10 आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर तफ्तीश शुरू कर दी है।थाने से चंद दूरी पर हुई घटना से लोग सकते हैं।मजे की बात यह है कि घटना के 72 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैंं। पुलिस अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं कर पायी। इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।