
Shahjahanpur : जलालाबाद थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे पर विश्रामनगर के पास एक कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार चला रहे पति को गंभीर चोटें आईं, जबकि साथ में बैठी पत्नी की मौत हो गई। कार की पिछली सीट पर बैठा पांच वर्षीय बेटा बाल-बाल बच गया।
हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। करीब दो घंटे इलाज के बाद पत्नी प्रगति सक्सेना 39 वर्ष ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर शव को घर ले गए।
जानकारी के अनुसार, जलालाबाद नगर के मोहल्ला आजाद नगर निवासी नवीन सक्सेना अपनी पत्नी प्रगति सक्सेना के साथ सोमवार दोपहर अपनी बीमार मां रानी सक्सेना को शाहजहांपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए थे। डॉक्टरों ने हालत बिगड़ने पर मां को भर्ती करने की सलाह दी। मां को भर्ती कराने के बाद दंपति देर रात करीब एक बजे घर लौट रहे थे। इसी दौरान ककरहा विश्रामनगर के पास उनकी कार खड़े ट्रक से टकरा गई।
हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतका प्रगति सक्सेना जलालाबाद के एक निजी विद्यालय में गृह विज्ञान की अध्यापिका थीं। उनके पीछे 17 वर्षीय बेटी अंशी सक्सेना, 15 वर्षीय बेटा अंश सक्सेना और 5 वर्षीय पुत्र माधव सक्सेना है।
ये भी पढ़ें: Kasganj : संदिग्ध हालात में मिला चालक का शव, परिवार बोला– हत्या कर फेंका गया
Sitapur : तंबौर में कुदरत का प्रकोप, बारिश से जलमग्न हुआ अस्पताल व सड़कें