Shahjahanpur : मौत को दावत दे रही टूटी पुलिया, बाइक सवार घायल

  • क्षतिग्रस्त नहर की पुलिया बनी हादसे का कारण

Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में मीरानपुर कटरा में कटरा–नगरा सैदापुर संपर्क मार्ग पर स्थित क्षतिग्रस्त नहर पुलिया एक बार फिर हादसे का कारण बन गई। शनिवार को घने कोहरे के बीच बाइक सवार पुलिया के टूटे हिस्से को नहीं देख सका और उसकी बाइक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार बाइक सवार मढिया गांव से कटरा की ओर जा रहा था। सुबह के समय क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई थी। जैसे ही वह क्षतिग्रस्त पुलिया पर पहुंचा, टूटे हिस्से का अंदाजा नहीं लग पाया और बाइक सीधे नहर में गिर गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायल बाइक चालक की मदद की। ग्रामीणों ने रस्सी की सहायता से नहर में गिरी बाइक को बाहर निकाला और घायल को सुरक्षित बाहर निकालकर उपचार के लिए भेजा। गनीमत रही कि समय पर मदद मिल जाने से बड़ा हादसा टल गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह नहर पुलिया काफी समय से क्षतिग्रस्त हालत में है। पूर्व प्रधान रोहिताश गंगवार द्वारा कई बार नहर विभाग के अधिकारियों से पुलिया के निर्माण व मरम्मत की मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द पुलिया की मरम्मत कराकर आवागमन सुरक्षित करने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें