शाहजहांपुर: दो पक्षों में खूनी संघर्ष,करीब आधा दर्जन लोग घायल

शाहजहांपुर: कलान थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

थाना क्षेत्र के गांव पटना देवकली में नहर की किनारी काटने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। इसमें करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए। दोनों पक्षों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।

गांव पटना देवकली निवासी भल्लू खां ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका खेत नहर से सटा हुआ है। कुछ लोगों ने नहर की किनारी काटकर मछली मारी, जिसका उसने विरोध किया। उन्होंने कहा कि उसके खेत में नुकसान होगा। इसी पर रियाज मोहम्मद और अरशद ने उसे गालियां देते हुए लाठी-डंडों से पीटा। उसे बचाने आए वारिस अली और आयुव को भी पीटा गया। छत पर चढ़कर ईंट-पत्थर फेंके गए, जिससे भल्लू खां, आयुव और वारिस अली के सिर, चेहरे और शरीर में चोटें आईं। पीड़ित का आरोप है कि सभी दबंग और झगड़ालू हैं और उन्हें और उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी गई।

वहीं दूसरे पक्ष के कासिव अली ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके खेत में कुछ दिन पूर्व गांव के भल्लू खां ने लकड़ियां गाड़ी थीं, जिन्हें उसने उखाड़ दिया था। इस कारण भल्लू खां उससे रंजिश रखने लगे। शुक्रवार को वह अपने छोटे भाइयों के साथ खेत पर गया था। छोटे भाई नहर से मछली मार रहे थे, तभी भल्लू खां, करु, वारिस अली और आयुव खां लाठी-डंडे लेकर आ धमके और उसके भाइयों शहबाज और अरशद को गालियां दीं और थप्पड़ मारे। इसके बाद सभी ने उसके चाचा मुशीर, चाची हिना और शाकिरा को पीटा। चाचा का सिर फट गया और जान से मारने की धमकी दी गई। मुशीर, शाकिरा, हिना और आशिव को भी चोटें आईं।

दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

कलान के प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है और मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: झांसी : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से था परेशान

मुरादाबाद : दो महीने बाद भी नहीं दर्ज हुई FIR, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें