Shahjahanpur : खून के निशान देख हत्या का शक, लेकिन प्रेमी के चक्कर में लापता थी युवती; पुलिस ने मेडिकल के लिए भेज

Shahjahanpur : खुटार थाना क्षेत्र से युवती के घर से अचानक लापता होने पर परिजनों में सनसनी फैल गई। गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात को युवती की खोजबीन की गई। सुबह जानकारी मिलने पर खुटार थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत और सीओ प्रवीण मलिक गांव पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। करीब छह घंटे बाद शुक्रवार सुबह सात बजे युवती खुद घर पहुंच गई। अधिकारियों के पूछने पर मामला प्रेम प्रसंग का निकला। पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिए भेज दिया है, जबकि पीड़ित पिता की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार तड़के करीब दो बजे उसकी 18 वर्षीय पुत्री घर पर नहीं थी। बाद में पुत्री की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। आरोप है कि गांव रायपुर पटियात निवासी श्रवण सिंह पुत्र … ने उसकी पुत्री को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया। पहले भी श्रवण सिंह उससे बातचीत करता था। इस पूरे मामले में आरोपी के गांव का विमल सिंह पुत्र रावेंद्र सिंह भी शामिल था।

युवती के साथ अनहोनी की आशंका पर शुक्रवार सुबह परिजनों की सूचना पर थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत टीम के साथ गांव पहुंचे। इस दौरान क्षेत्राधिकारी प्रवीण मलिक ने जांच शुरू की। इसी बीच सुबह सात बजे युवती टहलती हुई घर लौट आई। अधिकारियों ने युवती से जानकारी जुटाई। बाद में हकीकत सामने आई। पुलिस ने पहले पीड़ित पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की और युवती को मेडिकल के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि युवती कहीं चली गई थी और स्वयं घर लौट आई। पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

खून के धब्बों ने मचाई दहशत

तलाश के दौरान युवती के घर के मड़ैया में चारपाई और जमीन पर खून के धब्बे मिले। फॉरेंसिक टीम ने जांच की। परिजनों को शक था कि पुरानी रंजिश में बेटी की हत्या कर दी गई है। लेकिन जब युवती घर लौट आई, तो पूरा मामला स्पष्ट हुआ और यह प्रेम प्रसंग का मामला निकला।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें