
Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर जनपद के जलालाबाद में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में कंपोजिट व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान दो चरणों में बच्चों की बुद्धिमत्ता की जांच की गई अंत में शीर्ष पांच छात्रों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच, बुद्धिमत्ता, और नवाचार की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता मे 12 अंक हासिल करने वाली बी टीम विजेता घोषित की गई। इस टीम मे मनोज, नागेश कुशवाहा, मधु देवी, अनुभव शर्मा, सूर्यांश प्रताप शामिल थे।। उच्च प्राथमिक विद्यालय जलालाबाद बालक के मनोज कुमार को व्यक्तिगत विजेता घोषित किया गया।
इसमें प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य प्रभारी अनुराग दुबे ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया। निर्णायक मंडल मे आशीष मोहन सक्सेना, अनूप शर्मा, नरेंद्र कुशवाहा शामिल रहे। इस मौके पर एबीएसए शाहीन अंसारी, विश्वनाथ प्रताप सिंह, मदन गोपाल कटियार, सैयद तौकीर अली, माधव शुक्ला, श्वेता त्रिपाठी, रंजना, रश्मि कटियार आदि शिक्षक व बड़ी संख्या मे बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।










