
शाहजहांपुर। जनपद के बंडा में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बाईक सवार युवक भांजे के मुंडन कार्यक्रम की दावत से लौटकर अपने घर आ रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और फरार वाहन की तलाश कर रही है।
बंडा थानाक्षेत्र के गांव सिंघापुर पनई निवासी 20 वर्षीय रतीराम के रिश्ते में भांजे का मुंडन कार्यक्रम था। गुरुवार को गांव पडरी किशनपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में दावत खाने के बाद बाईक से वापस अपने घर आ रहा था। जब बाईक बंडा गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से चालक वाहन को लेकर फरार हो गया।
गंभीर घायल अवस्था में लोगों ने रतीराम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों में चीख पुकार मच गई। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। और टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।