Shahjahanpur : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में खुटार थाना क्षेत्र में सोमवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

पीलीभीत जनपद के कस्बा पूरनपुर के मोहल्ला पंकज कालोनी निवासी छोटेलाल जायसवाल 55 की बाइक में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनकी जान चली गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जनपद लखीमपुर खीरी के कस्बा गोला निवासी अजय जायसवाल ने बताया कि सोमवार सुबह छह बजे छोटेलाल जायसवाल खीरी के कस्बा ओयल के गांव पलिया निवासी समधी रामसेवक के अंतिम संस्कार में शामिल होने बाइक से जा रहे थे। खुटार-लौंहगापुर गुरुद्वारा के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

इसके बाद छोटेलाल घायल हो गए और उन्हें एंबुलेंस से खुटार सीएचसी में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत ने जांच शुरू कर दी है।

उधर, घटना के बाद मृतक की शिनाख्त डेढ़ घंटे बाद उसके मोबाइल फोन के जरिए हो पाई थी। बाद में परिजनों को सूचना दी गई।

इधर, योगी सरकार सड़क सुरक्षा के तहत हेलमेट को लेकर जोर दे रही है, फिर भी पुलिस-प्रशासन इस अभियान की ओर पर्याप्त ध्यान नहीं दे रहा है। हादसे में जान गंवाने वाले छोटेलाल हेलमेट नहीं पहने थे। कहा जा रहा है कि अगर हेलमेट पहना होता तो शायद छोटेलाल की जान बच जाती।

छोटेलाल की पत्नी रेशमा देवी, पुत्र सर्वेश और रवि, बेटी सीमा सेनू का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें: सरकार ने एससी मुर्मू को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया

Kasganj : दीवार में नकब लगाकर चोर ले उड़े लाखों के जेवरात, पुलिस जांच में जुटी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें