
शाहजहांपुर: जनराज्य फ्रंट इंडिया की ओर से शाहजहांपुर में चलाए जा रहे यूथ फॉर इंडिया अभियान के तहत एक भव्य कार्यक्रम महानगर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी रहे । इस दौरान एसपी राजेश द्विवेदी ने अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जन राज्य फ्रंट इंडिया संगठन की ओर से यातायात सड़क सुरक्षा मिशन शक्ति डिजिटल अरेस्ट वृहद वृक्षारोपण व चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण रूपी मुहिम की प्रशंसा की व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय मीरा पांडे अंशु को उनकी समस्त टीम सहित को बधाई दी।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक युग में आप सभी अपनी शैक्षिक गतिविधियों को संचालित करने के साथ-साथ यातायात सड़क सुरक्षा के नियमों का स्वयं व अपने परिजनों को भी अनुपालन करने हेतु जागरूक करने में अपनी भूमिका निभाएं। पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित छात्रों को वर्तमान समय में घटित डिजिटल अरेस्ट संबंधी समस्या से सावधान रहने व उससे बचाव की जानकारी प्रदान की। मुख्य अतिथि ने छात्रों से कहा कि आप सभी छात्रों को समस्त डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सतर्क रहने की आवश्यकता है।
यातायात के नियमों का अनुपालन करने की कड़ी में छात्रों से पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को यातायात नियमों की शपथ दिलाई। पुलिस अधीक्षक ने छात्रों से कहा कि आप भी पढ़ लिख कर आई. ए एस. आईपीएस बनने के साथ-साथ राष्ट्र के निर्माण में अपनी विभिन्न भूमिकाओं को तय कर सकते हैं देश की सेवा एक अच्छे नागरिक बनकर ही की जा सकती है। उन्होंने छात्रों से अपने-अपने स्तर से वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की भी अपील की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित छात्रों से विभिन्न विषयों पर प्रश्न किए जिनका उपस्थित छात्रों ने उत्तर दिया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनराज्य फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष संयोजक अजय मीरा पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक का हृदय से आभार व्यक्त किया व उनसे कहा कि आप अपने अति व्यस्ततम समय में से समय निकालकर हमारे इस मुहिम को जो बल एवं गतिशीलता प्रदान कर रहे हैं उसके लिए जन राज्य फ्रंट इंडिया संगठन आपका हृदय से आभार व्यक्त करता है व आगे भी इसी प्रकार के छात्र-छात्रा जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित करते रहने की कोशिश करेगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने यातायात जागरूकता को जनपद में वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार करने के लिए यातायात प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार पांडेय व समस्त टीम की हौसला अफजाई की और अभियान को और मजबूत करने के निर्देश भी दिए कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण कॉलेज परिसर में किया व उपस्थित छात्रों शिक्षकों व शिक्षिकाओं से निरंतर वृक्षारोपण करने की अपील की।
ये भी पढ़ें:
क्या जेल में रची गई थी चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश, STF के सामने शेरू सिंह ने खोले राज
https://bhaskardigital.com/was-there-a-conspiracy-to-murder-chandan-mishra-in-jail-sheru-singh-revealed-the-secret-in-front-of-stf/
सत्र शुरू होने से पहले ही बिखरा विपक्ष, क्या बीजेपी को मिलेगा सीधा फायदा?
https://bhaskardigital.com/opposition-scattered-even-before-the-session-started-will-bjp-get-direct-benefit/