Shahjahanpur : बटालियन यूपी 25 का साहसिक प्रशिक्षण गतिविधि ‘पैरासेलिंग’ का सफल आयोजन

Shahjahanpur : मंगलवार को 25 यूपी बटालियन का शाहजहांपुर में साहसिक प्रशिक्षण गतिविधि के अंतर्गत पैरासेलिंग का सफल आयोजन कराया गया। इस दौरान कैडेट्स में जबरदस्त उत्साह, जोश और आत्मविश्वास देखने को मिला। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स की शारीरिक दक्षता, साहस, आत्मविश्वास एवं टीम वर्क की भावना को विकसित करना रहा।

कार्यक्रम में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संग्राम सिंह चीमा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी कर्नल आनंद शर्मा, पीआई स्टाफ सूबेदार गुलशन, सूबेदार दलजिंदर, सूबेदार जटविंदर, हवलदार शांतनु, हवलदार जगविंदर, हवलदार मदन, हवलदार फ़िदा, हवलदार अयाज़, हवलदार इमितियाज़, हवलदार मनदीप सहित कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर रितिक वर्मा एवं लगभग 120 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर कर्नल संग्राम सिंह चीमा ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की साहसिक गतिविधियाँ कैडेट्स के मानसिक एवं शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों को सुरक्षित एवं अनुशासित ढंग से प्रशिक्षण पूर्ण करने पर बधाई दी।

कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के सभी आवश्यक मानकों का पूर्ण रूप से पालन किया गया। पैरासेलिंग के सफल आयोजन से बरेली एनसीसी ग्रुप में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ तथा कैडेट्स का मनोबल और अधिक सुदृढ़ हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें