Shahjahanpur : न्याय पंचायत स्तर पर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Shahjahanpur : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बुधवार को बरमौला अर्जुनपुर में न्याय पंचायत स्तर की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया।

प्राथमिक स्तर पर 50 मीटर दौड़ में मोहन (प्राथमिक विद्यालय फख्रगंज) और शिवांगी (प्राथमिक विद्यालय सिसौआ) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अरविंद (जासमा प्राथमिक विद्यालय छीतेपुर) ने द्वितीय स्थान तथा अब्दुल कलाम और अनन्या (प्राथमिक विद्यालय तुर्कीखेड़ा) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

100 मीटर दौड़ में सूर्यांश (प्राथमिक विद्यालय गुर्री) और शिवांगी (प्राथमिक विद्यालय सिसौआ) ने प्रथम स्थान, अब्दुल कलाम (कंपोजिट विद्यालय बरमौला अर्जुनपुर) और मधु (प्राथमिक विद्यालय रामापुर नानकारी) ने द्वितीय स्थान, जबकि अमित (प्राथमिक विद्यालय रामापुर नानकारी) और ज्योति (प्राथमिक विद्यालय कुआंडांडा) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

लंबी कूद में विनीत (प्राथमिक विद्यालय पींग) और मधु (प्राथमिक विद्यालय रामापुर नानकारी) ने प्रथम स्थान, सक्षम (कंपोजिट विद्यालय बरमौला अर्जुनपुर) और राधा (प्राथमिक विद्यालय छीतेपुर) ने द्वितीय स्थान तथा दिव्यांशु (प्राथमिक विद्यालय कुआंडांडा) और लक्ष्मी (कंपोजिट विद्यालय बरमौला अर्जुनपुर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सुलेख प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय सिसौआ, प्राथमिक विद्यालय गुर्री और प्राथमिक विद्यालय छीतेपुर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विशेष प्रदर्शन में कुश्ती में शान अली (कंपोजिट विद्यालय बरमौला अर्जुनपुर) विजेता रहे।
कबड्डी टीम में कंपोजिट विद्यालय बरमौला अर्जुनपुर विजेता तथा प्राथमिक विद्यालय सिसौआ उपविजेता रही।

उच्च प्राथमिक स्तर
100 मीटर दौड़ में नूर ऐन रजा और लक्ष्मी (कंपोजिट विद्यालय बरमौला अर्जुनपुर) ने प्रथम स्थान, जुगुल सिंह और सुनैना (उच्च प्राथमिक विद्यालय सिमरई) ने द्वितीय स्थान तथा अनिकेत (उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसौआ) और बिट्टू (उच्च प्राथमिक विद्यालय सरसमां) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

200 मीटर दौड़ में नूर ऐन रजा और नंदनी ने प्रथम स्थान, अमन और खुश्बू (उच्च प्राथमिक विद्यालय सिमरई) ने द्वितीय स्थान तथा नितिन और सुनहरी (उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसौआ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

लंबी कूद में नूर ऐन रजा और लक्ष्मी (कंपोजिट विद्यालय बरमौला अर्जुनपुर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नितिन (उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसौआ) और बिट्टू (उच्च प्राथमिक विद्यालय सरसमां) ने द्वितीय स्थान, जबकि अमन और नैन्सी (उच्च प्राथमिक विद्यालय सिमरई) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

गोला फेंक में नूर ऐन रजा (कंपोजिट विद्यालय बरमौला अर्जुनपुर) और मोहिनी (उच्च प्राथमिक विद्यालय सरसमां) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फैज़-उल-हसन (उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसौआ) और आंशिक (सिमरई) द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि अरमान (उच्च प्राथमिक विद्यालय सरसमां) और शिवी (कंपोजिट विद्यालय बरमौला अर्जुनपुर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

चक्का फेंक प्रतियोगिता में नूर ऐन रजा और शिवी (कंपोजिट विद्यालय बरमौला अर्जुनपुर) ने प्रथम स्थान, अरमान और मोहिनी (उच्च प्राथमिक विद्यालय सरसमां) ने द्वितीय स्थान तथा जुगुल और अंशिका (उच्च प्राथमिक विद्यालय सिमरई) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कबड्डी और खो-खो (बालक व बालिका वर्ग) दोनों में कंपोजिट विद्यालय बरमौला अर्जुनपुर की टीम विजेता रही।
कबड्डी में उच्च प्राथमिक विद्यालय सिमरई और खो-खो में उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसौआ की टीम उपविजेता रही।

व्यक्तिगत रूप से सबसे अधिक पुरस्कार कंपोजिट विद्यालय बरमौला अर्जुनपुर के कक्षा 8 के छात्र नूर ऐन रजा ने जीते।
ओवरऑल चैंपियनशिप कंपोजिट विद्यालय बरमौला अर्जुनपुर ने अपने नाम की।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में न्याय पंचायत के सभी विद्यालयों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। बाहर से आए व्यायाम शिक्षक, खेल अनुदेशक और न्याय पंचायत के सभी सम्मानित शिक्षक-संकुलों ने प्रतियोगिता को सफल बनाया।
मोनिश भगत सिंह, शहीद भगत सिंह रक्त सेवा मंच से मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद मुबीन सिद्दीकी (सहायक अध्यापक) और सचिन अवस्थी (सहायक अध्यापक, कंपोजिट विद्यालय बरमौला अर्जुनपुर) ने किया।
सभी खेल प्रतियोगिताओं के संपादन में कौशल किशोर सक्सेना (उच्च प्राथमिक विद्यालय सिमरई) की अहम भूमिका रही।

पूरी प्रतियोगिता की व्यवस्था कंपोजिट विद्यालय बरमौला अर्जुनपुर की ओर से की गई।
अंत में प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार सैनी (कंपोजिट विद्यालय बरमौला अर्जुनपुर) ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और सभी बच्चों को शुभ आशीर्वाद के साथ विदा किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें