
शाहजहांपुर ऑनर किलिंग : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रोजा थाना क्षेत्र के सुतनेरा गांव में ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। प्रेम प्रसंग को लेकर हुए विवाद में, पिता नूर मोहम्मद ने अपनी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी रूबी की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। आरोपी पिता घटना के बाद मौके से फरार हो गया, जिसे खोजने के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं। एसपी राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।
मामला मंगलवार सुबह करीब 11 बजे का है। सुतनेरा गांव में नूर मोहम्मद अपने परिवार के साथ रहते थे। उस समय घर में बेटी रूबी, बेटे कुर्बान और बहू सलमा मौजूद थे। कुर्बान ऑटो लेकर काम पर गया था, जबकि सलमा घर के बाहर कपड़े धो रही थी। उसी समय, रूबी एक युवक से मोबाइल पर बात कर रही थी। पिता नूर मोहम्मद ने बेटी को टोका तो रूबी ने बात बंद नहीं की। इससे गुस्साए पिता ने लाठी उठाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। उन्होंने उसका गला घोंटने की कोशिश की और सिर पर डंडे बरसाए, जिससे उसकी मौत हो गई।
दृश्य देख बहू सलमा घर के अंदर पहुंचीं तो रूबी मृत अवस्था में पड़ी थी, जबकि नूर मोहम्मद हाथ में डंडा लिए हुए थे। सलमा ने जब आरोपी पिता को टोका, तो उसने कहा, “जो किया, अच्छा किया। सबके सामने कहेंगे कि मैंने ही मारा है।”
सलमा ने बताया कि रूबी का चाल-चलन ठीक नहीं था। वह पिता को टोकने पर अपशब्द कहती थी और कहती थी, “तुम मेरे पिता नहीं हो, हम तुम्हारी बेटी नहीं। जो दिल करेगा, वही करेंगे।” रूबी गांव के एक युवक से प्रेम करती थी और अक्सर फोन पर बात करती थी।
खुलासा हुआ है कि रूबी का किसी युवक के साथ रिश्ता तय था। उसके पास दो मोबाइल फोन भी मिले हैं, जिसमें वह कई युवकों से बात करती थी। परिवार का कहना है कि पिता इस रिश्ते से नाखुश थे और विरोध कर रहे थे।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीमें आरोपी पिता की तलाश में जुट गई हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े : Bihar Chunav : बिहार में राहुल गांधी आज फोड़ेंगे ‘हाइड्रोजन बम’, प्रेस कॉन्फ्रेंस में वोट चोरी पर बोलेंगे हमला










