
Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर के मिर्जापुर थाना क्षेत्र में कार्तिक मेला ढाईघाट का मुख्य स्नान पर्व पूर्णिमा को लेकर बुधवार को श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ेगा। हजारों की संख्या में श्रद्धालु ढाईघाट गंगा तट पर स्नान करेंगे। स्नान के साथ ही पंडा–पुजारियों को दान–दक्षिणा देकर श्रद्धालु पुण्य अर्जित करेंगे। जिला पंचायत तथा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुख्य स्नान पर्व को शांति पूर्ण और असुविधा रहित सम्पन्न कराने को तैयार है।
ऋषि ऋंगी की तपोभूमि ढाईघाट के भागीरथी तट पर चल रहे कार्तिक मेले का मुख्य स्नान आज है। कार्तिक पूर्णिमा के इस स्नान पर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पतित पावनी भागीरथी में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित करने की संभावना है। स्नान पर्व पर उमड़ने वाली भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस प्रशासन तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं पेयजल, शौचालय, आवास, रोशनी आदि उपलब्ध कराने के लिए तीस लाख रुपये का बजट खर्च कर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
मेले का मुख्य स्नान पर्व बुधवार को होने के कारण मंगलवार से ही श्रद्धालु विभिन्न वाहनों से मेला ढाईघाट की ओर बढ़ते देखे गए। मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फर्रुखाबाद पुलिस को तैनात किया गया है, जो स्नान आदि कार्य को सुचारु रूप से संपन्न कराने में सहयोग करेगी।
वहीं, जिला पंचायत भी इस बार अपनी तैयारियों को बेहतर ढंग से करने का दावा कर रहा है। हालांकि इसका वास्तविक आकलन तो मुख्य स्नान के बाद ही होगा कि तैयारियां कितनी सफल रहीं कहीं हमेशा की तरह जिला पंचायत के दावे हवा–हवाई न निकलें और सारी व्यवस्थाएं फिर से ऊंट के मुंह में जीरा साबित न हों।
यह भी पढ़े : मिशन लाइफ से फिर जाग रहीं भारत की पुरानी संरक्षित परंपराएं- प्रधानमंत्री मोदी










