
- वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 1045 लाभार्थियों को ₹34 लाख की अनुदान राशि की वितरित
Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में रविवार को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा बाढ़ से प्रभावित किसानों को राहत प्रदान करने हेतु कृषि निवेश अनुदान के अंतर्गत चेक वितरित किए गए।
इस अवसर पर तहसील सदर के अंतर्गत आने वाले 27 ग्रामों के कुल 1045 लाभार्थियों को कुल ₹34 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई। यह सहायता उन किसानों को प्रदान की गई है, जिनकी फसलें हाल ही में आई बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुई थीं।
वित्त मंत्री ने लाभार्थियों को चेक वितरण करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित प्रत्येक पात्र कृषक को सरकार द्वारा अनुमन्य धनराशि समयबद्ध एवं पारदर्शी रूप से उपलब्ध कराई जाए, जिससे किसी भी जरूरतमंद को राहत प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0 रा0 अरविंद कुमार, उपजिलाधिकारी सदर संजय पांडे राजस्व विभाग के अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एवं लाभार्थी किसानगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।