Shahjahanpur : यूरिया के बाद अब डीएपी का संकट, खाद के लिए परेशान किसान

Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में यूरिया के बाद अब डीएपी के संकट से किसानों को दो-चार होना पड़ रहा है। जनपद के काँट क्षेत्र की साधन सहकारी समिति पर ददरौल विधायक अरविंद सिंह द्वारा औचक निरीक्षण कर नाराजगी जाहिर करने के बाद मंगलवार को सहकारी समिति औदापुर पर सचिव सर्वेश यादव द्वारा डीएपी की 800 बोरियां एवं एनपीके की 400 बोरियां वितरित की गईं।

नगर क्षेत्र के राजकीय बीज भंडार गृह पर पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में गेहूं के बीज का वितरण किया गया। सुबह से हो रही बारिश के बावजूद सैकड़ों किसान बीज लेने के लिए लाइन में लगे रहे। वितरण के दौरान कुछ लोगों ने जबरन बीज लेने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। बीज वितरण का कार्य सुबह साढ़े दस बजे शुरू हुआ। सुबह से ही किसान खाद पाने के लिए खड़े रहे।
खाद पाने के लिए समिति का सदस्य होना अनिवार्य
समिति सचिव सर्वेश यादव ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार इस बार केवल उन्हीं किसानों को खाद दी जा रही है, जो समिति के सदस्य हैं।

डीएपी पाने के लिए समिति का सदस्य होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि कल कौढ़ा समिति पर 400 डीएपी की बोरियां तथा काँट समिति पर 400 डीएपी एवं 200 एनपीके की बोरियों का वितरण किया जाएगा।

प्रभारी सोमप्रकाश ने बताया कि बीज की कोई कमी नहीं है। सभी किसानों को नियमानुसार बीज उपलब्ध कराया जा रहा है और सभी किसानों को बीज अवश्य मिलेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें