Shahjahanpur : रैन बसेरों के निरीक्षण के साथ सर्दी से बचाव के लिए एडीएम ने वितरित किए कंबल

  • रैन बसेरों में बेघरों की नब्ज टटोलने देर रात पहुंचे एडीएम वित्त अरविंद कुमार

Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में एडीएम अरविंद सिंह लगातार नए कारनामों के जाने जाते हैं। जब भी भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई बड़ी कार्यवाही होती है तो एडीएम अरविंद सिंह का ही नाम आता है। फिर चाहें सरकारी की अर्थव्यवस्था के सुधार के लिए उठाए जाने वाले कदम हो या सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लापरवाही को लेकर कार्यवाही की बात हो। एडीएम अरविंद सिंह एक ऐसा नाम है जो शिकायत मिलते ही जांच और कार्यवाही आम बात है।

अब बात करेंगे सर्दी को लेकर रैन बसेरों को लेकर निरीक्षण तो कोई भी अधिकारी कर सकता है और करते भी हैं। लेकिन एडीएम अरविंद सिंह का कार्य करने का तरीका समाजसेवा और मानवता में भी पीछे नहीं है।

शनिवार देर रात अचानक अपर जिलाधिकारी वित्त अरविंद कुमार अपनी धर्म पत्नी सौम्या के साथ शीतलहर को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों का भ्रमण करने पहुंचे जहां उन्होंने रेलवे स्टेशन पर जाकर निराश्रित और असहाय, दिव्यांजन को कंबल वितरित किया वहीं टाउन हाल में नगर निगम द्वारा संचालित रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया। रैन बसेरे में साफ सुथरे बेड बिस्तर की व्यवस्था की गई है। रैन बसेरे में रुकी हुई एक बुजुर्ग महिला से हाल लेने पर पता चला कि वह बहुत बीमार है और उसने एक टैबलेट अपनी साड़ी में बांध रखी थी और उसे दिखाते ही वो रोते हुए बोली साहब कई दिन से तबियत खराब चल रही है, इलाज कराने के लिए पैसा नहीं है।

एडीएम ने तुरंत उस महिला के लिए दवा का इंतजाम करवाया और कुछ पैसे देकर उसकी मदद की। इसके बाद कई जगह प्रशासन द्वारा जलाए जा रहे अलाव का भी निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति खुला में सोता हुआ मिले तो उसे नजदीकी रैन बसेरे में पहुंचाने में मदद करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें