शाहजहांपुर: पुलिस कस्टडी से आरोपी फरार, मामले को दबाने में जुटी पुलिस

  • पत्नी समेत किया था महिला पर हमला, घायल महिला का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
  • अल्हागंज थाना क्षेत्र के सुनैया गांव का मामला

शाहजहांपुर। जिले के अल्हागंज थाना क्षेत्र में शनिवार शाम सुनैया गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी के साथ गांव की ही रुबी नाम की महिला पर सरिया से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में महिला के सर में गंभीर चोट आई । गंभीर हालत को देखते हुए घायल महिला को इलाज के वास्ते सीएचसी जलालाबाद से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी राजकुमार को हिरासत में ले लिया । देर रात राजकुमार पुलिस को चकमा देकर थाने से ही फरार हो गया । जिसके कारण पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया । राजकुमार को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसका पीछा भी किया लेकिन सफलता नहीं मिली । देर रात तक पुलिस उसकी तलाश करती रही लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला ।

राजकुमार के थाने से भागने के साथ उसके पीछे भागते पुलिस का वीडियो सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया । इस दौरान राजकुमार के पीछे उसे पकड़ने के लिए थानाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह सादा वर्दी में पैदल ही ढूढने निकल पड़े और उन्होंने राजकुमार के भागने की जानकारी के मुताबिक कई लोगों से पूछताछ भी की ।

घायल महिला की जानकारी मिलने और आरोपी के फरार होने की जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची दैनिक भास्कर की टीम ने हकीकत जानी तो चौंकाने वाले खुलासे हुए । ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस ने कस्टडी से भागे राजकुमार के घर पर पुलिस लगा दी किसी भी मीडिया कर्मी को वहां खबर को कवर करने की अनुमति नहीं दी ।

वहीं घायल महिला के परिजनों ने बताया कि शनिवार शाम राजकुमार ने महिला को सरिया से घायल कर दिया था जिसके बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया था और आरोपी राजकुमार को पुलिस अपनी हिरासत में लेकर चली गई थी ।जो छुटकर कहीं भाग गया। जिसके बाद पुलिस गांव आई उसे खोज रही है ।

वहीं इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीक्षा भंवरे अरुण ने बताया कि आरोप गलत हैं जांच की जाएगी। अगर खबर फर्जी पाई गई तो अफवाह फैलाने वालों पर भी कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर