शाहजहांपुर : दूध-दही के बहाने आया था युवक, 1.25 लाख की नकदी लेकर रफ्यू चक्कर

  • शाहजहांपुर : दूध-दही के बहाने आया था युवक
  • 1.25 लाख की नकदी लेकर रफ्यू चक्कर
  • लाल इमली चौराहे पर शाम 6:30 बजे हुई घटना
  • दुकानदार की आंखों के सामने ठगी कर भागा आरोपी

शाहजहांपुर। थाना सदर बाजार क्षेत्र के लाल इमली चौराहे पर गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे एक युवक ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया। दुकानदार मोहम्मद परवेज, निवासी बड़ू जई प्रथम, की डेयरी प्रोडक्ट्स की दुकान पर युवक दूध और दही लेने के बहाने आया था, लेकिन लौटते वक्त 1 लाख 25 हजार की नकदी उठाकर फरार हो गया।

परवेज ने बताया कि युवक ने दूध और दही मांगा, जिसे उन्होंने काली पन्नी में डालकर काउंटर पर रख दिया। ठीक उसी काउंटर पर पहले से एक और काली पन्नी रखी थी, जिसमें ₹1,25,000 नकद रखे थे। यह रकम उनका ड्राइवर आसिफ थोड़ी देर पहले ही देकर गया था। दुकानदार के अनुसार, युवक ने चालाकी से नकदी वाली पन्नी उठाई और जल्दी से निकल गया। जब तक परवेज कुछ समझ पाते, तब तक वह ओझल हो चुका था। घटना के बाद दुकानदार ने सदर थाना पहुंचकर अज्ञात युवक के खिलाफ लिखित तहरीर दी।

थाना सदर बाजार इंस्पेक्टर ने बताया कि, प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर