शाहजहांपुर : अक्षय तृतीया के अवसर पर निकाली गई भगवान परशुराम की भव्य शोभा यात्रा

  • केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने परशुराम मंदिर पहुंचकर टेका मत्था
  • परशुराम जन्मोत्सव पर जलालाबाद और शाहजहांपुर परशुराम मंदिर पर आयोजित हुए भव्य कार्यक्रम

शाहजहांपुर । बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर जनपद में भगवान परशुराम जन्मोत्सव को लेकर भव्य आयोजन किए गए। महानगर में पूजा अर्चना के बाद भगवान परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई । वहीं परशुरामपुरी के नाम से विख्यात जलालाबाद में भगवान परशुराम जी की जन्मस्थली पर भगवान परशुराम मंदिर पर परशुराम जी की पूजा अर्चना के साथ दर्शन हेतु अक्षय तृतीया के अवसर पर हजारों की संख्या में भीड़ देखने को मिली।

इस दौरान भगवान परशुराम की जन्मस्थली को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किए जाने के लिए लगातार प्रयासरत रहने वाले उत्तर प्रदेश के ब्राह्मण नेता के तौर पर भाजपा में केंद्रीय राज्य मंत्री और पीलीभीत के सांसद जितिन प्रसाद ने परशुराम मंदिर पहुंचकर भगवान परशुराम की पूजा अर्चना करते हुए देश और समाज के कल्याण की कामना की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मंत्री जितिन प्रसाद ने पर्यटन स्थल के सौंदर्करण निर्माण का निरीक्षण का निरीक्षण भी किया।

“” शोभायात्रा का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत”””

जलालाबाद भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अक्षय तृतीया पर बुधवार को नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। बुधवार को शहर में भगवान परशुराम कल्याण समिति द्वारा यह यात्रा भगवान परशुराम मंदिर से प्रांरभ हुई और पूरे नगर के विभिन्न मार्गो से होकर निकाली गई। जिसका जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। यात्रा से पूर्व भगवान परशुराम मंदिर पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने परशुराम जी के चरणों में माथा टेका भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की गई।

यात्रा में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता ड्रेस कोड में दिखाई दिए। शोभा यात्रा में रथों पर बैठ कर झांकियां चल रही थी। जिसकी सभी प्रशंसा कर रहे थे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से जलालाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय पुलिस बल के साथ तैनात रहे।

इस अवसर परशुराम सर्व कल्याण समिति के प्रदीप मिश्रा राजीव द्विवेदी भाजपा नेता मनमोहन द्विवेदी (गोपाल) रामू अगिनहोत्री मनोज अग्निहोत्री अशोक द्विवेदी अहिप प्रदेश मंत्री एडवोकेट अर्पित भामाशाह जिला अध्यक्ष हरिओम कौशल जिला अध्यक्ष सुमित गुप्ता प्रशांत तिवारी नगर भाजपा अध्यक्ष सुधीर गुप्ता अनमोल गुप्ता शेखर अग्निहोत्री भारतीय बजरंग दल प्रदेश अध्यक्ष मुनिराज सिंह सचिन पाण्डेय मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे