Shahjahanpur : एनसीसी के 10 दिवसीय शिविर का शुभारम्भ

Shahjahanpur : 25 यू पी बटालियन एन सी सी द्वारा सीमावर्ती इलाकों के 16 स्कूल और कॉलेज के कैडेट्स के लिए 10 दिवसीय शिविर का आयोजन 10 सितम्बर से 19 सितम्बर तक किया जा रहा है l इस शिविर में कुल 668 कैडेट्स भाग ले रहे हैँ l

25 यू पी बटालियन एन सी सी के कमान अधिकारी कर्नल संग्राम सिंह चीमा ने बताया की एन सी सी शिविर कैडेट्स की ट्रेनिंग का अहम् हिस्सा है और इसमें कैडेट्स को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण के द्वारा एक योग्य कैडेट के रूप में ढाला जाता है l

कर्नल आनंद शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी ने बताया अगले 10 दिनों में कैडेट्स को शारीरिक प्रशिक्षण के अलावा ड्रिल, फायरिंग, खेल कूद, सांस्कृतिक प्रोग्राम, बाधा प्रशिक्षण में निपुण किया जायेगा l

शिविर सूबेदार मेजर सुनील सिंह रावत ने बताया प्रशिक्षण के साथ साथ कैडेट्स को विभिन्न भ्रमण भी कराये जायेंगे जिसमें शहीद संग्रहलय, रिलायंस पावर लिमिटेड, शाहजहांपुर जेल शामिल हैं l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें