शहबाज शरीफ ने बुलाया पाकिस्तान संसद का आपात सत्र, कल भारत पर करेगा चर्चा

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से डरे हुए पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार की शाम 5 बजे पाकिस्तान संसद का आपात सत्र बुलाया है। बताया जा रहा है कि इस बड़ी बैठक में भारत के एक्शन को लेकर चर्चा हो सकती है।

बता दें कि कहीं न कहीं पाकिस्तान को ये लग रहा है कि भारत युद्ध का एलान कर सकता है इसलिए पाकिस्तान लगातार अन्य देशों से मदद की गुहार लगा रहा है। पहले पाकिस्तान ने अमेरिका से बात और जब बात नहीं बनी तो तुर्की के सामने आंसू बहाकर मदद मांगी है। पाकिस्तान ने तुर्सी से कहा कि पहलगाम हमले में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है, भारत ने बिना सबूत के ही एक्शन ले लिया है।

उधर, पाकिस्तानी फौज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। एलओसी पर पाकिस्तानी फौज ने लगातार दसवें दिन सीजफायर का उलंघन करते हुए गोलीबारी की। पाक सेना की फायरिंग का जवाब भारतीय सेना ने डटकर दिया। पाक फौज भारतीय सेना को उकसाने के लिए छोटे हथियारों से हमला कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें