शाहरुख खान की दीवानगी में रंगी मुंबई की रात, मन्नत पर उमड़ा फैंस का समंदर

Mumbai : शाहरुख खान भले ही 60 पार कर गए हों, लेकिन उनके आकर्षण, ऊर्जा और दीवानगी में ज़रा भी कमी नहीं आई। मुंबई की रात जैसे सिर्फ एक नाम किंग खान से जगमगा उठी । उनके चाहने वालों के लिए यह कोई आम दिन नहीं है, बल्कि एक ऐसा जश्न, जो किसी त्योहार से कम नहीं लगा।

मन्नत के बाहर उमड़ा जनसैलाब

जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए, मुंबई के बैंडस्टैंड पर समंदर की लहरों जैसी भीड़ उमड़ पड़ी। जापान, दुबई, मिस्र, जर्मनी और भारत के कोने-कोने से आए प्रशंसकों ने मन्नत के बाहर अपनी मौजूदगी से माहौल को जश्न में बदल दिया। हाथों में ‘डीडीएलजे’, ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘दिल से’ के पोस्टर, झंडे और लाइट बोर्ड लिए फैंस बार-बार एक ही नाम पुकार रहे थे, शाहरुख, शाहरुख!

सोशल मीडिया पर मन्नत के बाहर के वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं, जिनमें हजारों फैंस ‘हैप्पी बर्थडे किंग खान’ के नारे लगाते, डांस करते और एक झलक पाने की उम्मीद में आसमान की ओर कैमरे उठाए दिख रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मन्नत के बाहर सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है ताकि भीड़ को संभाला जा सके।

जन्मदिन जो बन गया परंपरा

हर साल की तरह इस बार भी शाहरुख का जन्मदिन किसी ग्लोबल इवेंट से कम नहीं रहा। देश-विदेश से आए फैंस ने पूरे दिन शाहरुख के पोस्टर लगाए, केक काटे, फिल्में चलाईं और उनके डायलॉग्स को दोहराया। कुछ फैंस ने तो खास तौर पर ‘बार-बार दिन ये आए’ गाकर अपने सुपरस्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें