
New Delhi : हर साल दिवाली के मौके पर बॉलीवुड सितारों के घरों में जश्न का माहौल रहता है। शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक, इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारे इस पर्व को बड़े उत्साह और शानो-शौकत से मनाते हैं। इनकी दिवाली पार्टियों में सितारों का तांता लगता है और यह शामें बी-टाउन के सबसे चर्चित आयोजनों में गिनी जाती हैं। हालांकि, इस साल कुछ अलग नजर आने वाला है। खबर है कि सुपरस्टार शाहरुख खान इस बार दिवाली पर कोई पार्टी आयोजित नहीं करेंगे। वहीं, अभिनेता आयुष्मान खुराना के घर भी इस बार कोई सेलिब्रेशन नहीं होगा।
‘मन्नत’ में चल रहा रेनोवेशन, शाहरुख ने टाली पार्टी
रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने पुष्टि की है कि अभिनेता इस साल दिवाली पर पार्टी नहीं देंगे। इसकी वजह है कि उनके बांद्रा स्थित बंगले मन्नत में इस समय रेनोवेशन का काम चल रहा है। फिलहाल शाहरुख अपने परिवार के साथ एक किराए के घर में रह रहे हैं, जो जैकी भगनानी का है। हर साल दिवाली पर मन्नत को खूबसूरत रोशनी और सजावट से दुल्हन की तरह सजाया जाता था, लेकिन इस बार शाहरुख के प्रशंसकों को यह नज़ारा देखने को नहीं मिलेगा।

आयुष्मान का पूरा ध्यान फिल्म ‘थामा’ पर
आयुष्मान खुराना के घर भी इस बार कोई दिवाली पार्टी नहीं होगी। पिछले साल 2024 में आयुष्मान और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने अपने घर पर शानदार पार्टी दी थी, जिसमें कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए थे। लेकिन इस बार अभिनेता का पूरा फोकस उनकी आने वाली फिल्म थामा पर है, जो दिवाली के मौके पर ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त रहने के कारण उन्होंने इस बार पार्टी न करने का फैसला लिया है। शाहरुख और आयुष्मान की पार्टियां हर साल बॉलीवुड कैलेंडर की खास शामों में शामिल रहती हैं। ऐसे में उनके फैंस के लिए यह खबर थोड़ा निराशाजनक जरूर है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि अगले साल शाहरुख खान मन्नत के नए लुक के साथ पहले से भी ज़्यादा भव्य दिवाली सेलिब्रेशन के जरिए वापसी करेंगे।