SGPGI : कॉकरोच, गंदगी से परेशान हुए पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल केस में बनी जांच समिति, तीन दिन में देनी होगी रिपोर्ट

Lucknow : एसजीपीजीआई प्रशासन ने पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल को 29 अक्टूबर को भर्ती के दौरान हुई असुविधा पर संज्ञान लिया गया है। मामले की जांच के लिए सीएमएस की अध्यक्षता में एक जांच समिति बनाई गई है जो तीन दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इस बीच, संबंधित विभागों को स्वच्छता एवं अन्य संबंधित सेवाओं में सुधार के निर्देश जारी किए गए हैं।

दरअसल, पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल गैस्ट्रोलॉजी डिपार्टमेंट में अपना इलाज कराने गए थे। इस दौरान उन्हें संस्थान में गंदगी, कॉकरोच और मच्छरों से से दो-चार होना पड़ा। पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल को कॉकरोच और मच्छरों ने इतना परेशान किया कि वो जल्द ही वहां से जरूरी उपचार के बाद अस्पताल से चले गए। सोशल मीडिया पर इसकी एक पोस्ट वायरल हुई जिस पर लोगों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली।

बता दें 29 अक्टूबर को पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल यहां अपना इलाज करने के लिए भर्ती हुए थे। संस्थान के गैस्ट्रोलॉजी विभाग में उन्हें एक प्रोसीजर कराना था। इस दौरान डॉ. समीर महेंद्रू ने उनका इलाज किया। इलाज कराकर वो अगले ही दिन डिस्चार्ज हो गए।
इलाज के दौरान उन्हें बेहद असुविधा का सामना करना पड़ा। जिस प्राइवेट वार्ड में उन्हें भर्ती किया गया था, वहां गंदगी की भरमार थी।

मच्छर और कॉकरोच के चलते उन्हें काफी परेशानी हुई। ओटी में उनका प्रोसीजर हुआ, वहां भी बेहद गंदगी थी। फर्श पर खून बिखरा था। आपरेशन टेबल जिस पर मरीज को लिटाया जाता है उस पर चादर तक नहीं थी। मशीनों पर गंदगी थी। किसी तरह उन्होंने प्राइवेट वार्ड में रात गुजारी फिर अगले दिन डिस्चार्ज होकर घर लौट आए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें