
Bihar News : बिहार की राजधानी पटना में भ्रष्टाचार का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम ने बीती रात ग्रामीण कार्य विभाग में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर पद पर तैनात विनोद कुमार राय के आवास पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान अवैध संपत्ति के ऐसे सबूत मिले, जिन्होंने जांच अधिकारियों को भी हैरान कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान अधिकारी दरवाजे पर घंटों खड़े रहे, क्योंकि अभियुक्त की पत्नी ने टीम को घर में प्रवेश नहीं करने दिया। इस बीच, घर से जलते नोटों की गंध और धुआं निकलने की खबर मिलने पर शक गहरा गया। सूचना अग्रिमुकुआं थाना पुलिस को दी गई। पुलिस की मदद से सुबह करीब 5 बजे जबरन घर में प्रवेश किया गया।
पुलिस ने क्या-क्या बरामद किया?
जैसे ही अधिकारी घर में दाखिल हुए, तो जलाए गए लाखों रुपये के नोट दिखाई दिए। घर की नालियों में इतनी मात्रा में रुपये भर दिए गए थे कि सीवरेज पूरी तरह जाम हो गया। पुलिस ने भारी मात्रा में संपत्ति भी बरामद की है। रेड के दौरान अब तक की बरामदगी में करीब 35 लाख रुपये नगद, जलाए हुए नोट, करोड़ों की जमीन के कागजात, 12 से अधिक बैंक खातों में जमा राशि के दस्तावेज और सोने-चांदी के भारी आभूषण शामिल हैं।
मौके पर FSL टीम मौजूद
मौके पर जले हुए नोटों की जांच के लिए FSL की टीम को बुलाया गया है। फिलहाल, EOU की कार्रवाई जारी है। अधिकारियों के मुताबिक, आगे की जांच से करोड़ों रुपये की अतिरिक्त संपत्तियों का खुलासा हो सकता है।
यह भी पढ़े : ‘पुतिन और जेलेंस्की को साथ लाना तेल में सिरका डालने जैसा’, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- अब कोई बड़ा फैसला लेना पड़ेगा