
- मथुरा में जिला विद्यालय निरीक्षक का आदेश: कक्षा 9 से 12 तक के सभी बोर्डों के स्कूल रहेंगे बंद
मथुरा। जनपद में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है। जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 6 जनवरी से 8 जनवरी तक शिक्षण कार्य पूरी तरह स्थगित रहेगा।
यह आदेश उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद , सीबीएसई , आईसीएसई सहित अन्य सभी बोर्डों से संबद्ध विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा। लगातार गिरते तापमान और दृश्यता कम होने के कारण छात्रों को स्कूल आने-जाने में होने वाली कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
कठोर कार्रवाई की चेतावनी
जिला विद्यालय निरीक्षक ने आदेश में स्पष्ट किया है कि सभी प्रधानाचार्य शासन के इन निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। यदि कोई विद्यालय इस अवधि के दौरान खुला पाया जाता है, तो संबंधित प्रधानाचार्य के विरुद्ध नियमानुसार कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। आदेश की प्रतिलिपि सभी संबंधित अधिकारियों और स्कूल प्रबंधकों को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेज दी गई है।
यह भी पढ़े : शादी का झांसा देकर किया बलात्कार, फिर जबरन किसी और से करा दिया निकाह; मंडावर चेयरमैन आसिफ शान पर महिला ने लगाया आरोप













